राज्य आमंत्रण सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

स्थानीय समाचार

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अंसार खान
             मऊ
आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में चल रहे पांच दिवसीय राज्य आमंत्रण सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए महिला फुटबॉल खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों ने जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद में डॉक्टर भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने समस्त जनपद वासियों से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने की अपील की।