वाराणसी
संवाददाता : किरण सिंह
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में कृषि संकाय भैरव तालाब परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति गीतों एवं भारत माता की जय के जयघोष के साथ नगर निगम पार्क सिगरा से प्रारम्भ होकर साजन तिराहा होते हुए मलदहिया स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई । विश्वविद्यालय सहित अन्य स्कूल एवं महाविद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने भी इसमें प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भैरव तालाब परिसर से एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस. के.सिंह यादव , स्वयंसेवक हेमराज वर्मा, सौरभ पटेल, आशीष पटेल, विशाल सिंह, सूर्यकांत, रोहित, आदर्श , ज्ञानेंद्र एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहें.
