मऊ के नंदौर हृदय पट्टी में हुई विश्वकर्मा समाज की बैठक, अक्टूबर में होगा भव्य विश्वकर्मा सम्मेलन- मार्कण्डेय शर्मा

स्थानीय समाचार

मऊ के नंदौर हृदय पट्टी में हुई विश्वकर्मा समाज की बैठक, अक्टूबर में होगा भव्य विश्वकर्मा सम्मेलन- मार्कण्डेय शर्मा

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

मऊ जनपद के नंदौर हृदय पट्टी स्थित डॉ. रामसेवक विश्वकर्मा के निवास पर एक भव्य सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई और अपना परिचय देने के साथ-साथ विश्वकर्मा समाज के विकास व कल्याण पर अपने विचार रखे।

बैठक में सर्वसम्मति से अक्टूबर माह में एक विशाल विश्वकर्मा सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर इसका समर्थन किया और इसे समाज के उत्थान की दिशा में नई क्रांति बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वकर्मा महासभा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मार्कण्डेय शर्मा जी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक डॉ. रामसेवक विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास विश्वकर्मा और मऊ जिले के नवनियुक्त जिलाप्रभारी दिनेश शर्मा को शुभकामनाएँ दीं।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “जिस प्रकार फल लगने पर पेड़ की डालियाँ झुक जाती हैं, उसी तरह संगठन के पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी के साथ विनम्र होना चाहिए। तभी संगठन का विकास होगा और समाज की समस्याओं का समाधान हो सकेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि संगठन का लक्ष्य गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए काम करना होना चाहिए। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँचाना भी संगठन की जिम्मेदारी है।

उन्होंने आगामी अक्टूबर में होने वाले भव्य विश्वकर्मा महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और कहा कि इसमें कई बड़े राजनेता एवं प्रख्यात हस्तियाँ शामिल होंगी।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –

महावीर विश्वकर्मा (जिला उपाध्यक्ष मऊ), प्रदेश सचिव अश्वनी शर्मा, इंस्पेक्टर जगदीश विश्वकर्मा, डॉ. लवकुश विश्वकर्मा (अमर शहीद चेतना संस्थान व सक्षम के जिला अध्यक्ष), विशाल शर्मा (युवा जिला अध्यक्ष बलिया), कन्हैया लाल विश्वकर्मा (बड़े बाबू पिछड़ा विभाग मऊ), डॉ. स्वामीनाथ विश्वकर्मा (मऊ), डॉ. रामकरण विश्वकर्मा (आज़मगढ़), डॉ. प्रवीण विश्वकर्मा (बसारथपुर), डॉ. संतोष विश्वकर्मा (इब्राहिमपट्टी), डॉ. अवधेश विश्वकर्मा (थलाईपुर), बिरेंद्र विश्वकर्मा (समाजसेवी मऊ), सुनील विश्वकर्मा (एडवोकेट मऊ), श्यामलाल विश्वकर्मा (अमिला), पिंकु विश्वकर्मा (प्रदहा), सुभाष विश्वकर्मा (फिरोजपुर), सुरेंद्र विश्वकर्मा (टाड़ी), राजकुमार विश्वकर्मा (पकड़ी बुजुर्ग), बिजली विश्वकर्मा (कोपागंज), रामचेत विश्वकर्मा (अछार), रामकेश विश्वकर्मा (हासापुर), विकास विश्वकर्मा (हड़ियाव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य), दिनेश शर्मा (तिघरा), रामाश्रय विश्वकर्मा (नंदौर), दिनेश विश्वकर्मा (नदवासराय) और आनंद विश्वकर्मा (विश्वकर्मा दर्शन मंच)।

कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने एक साथ भोजन ग्रहण किया और अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए।