देशी मैया अंगानपुर के स्थान पर विशाल मां भगवती जागरण का हुआ आयोजन

स्थानीय समाचार

सूर्यभान सिंह/ रामनगर बाराबंकी: जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगानपुर के देशी मैया के स्थान में नवरात्र के पावन अवसर पर देशी मैया जी के स्थान पर भागवत आचार्य सुधाकर व्यास जी महाराज द्वारा देवी भागवत की कथा सुनाई गई।और 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक देवी भागवत कथा सुनाई जाएगी और आज जागरण भी किया गया।आज भागवत आचार्य द्वारा भगवान श्री कृष्ण के हाथ से कौवे द्वारा रोटी छीन ले जाने की कथा का वर्णन किया गया। भागवत आचार्य ने बताया कि वह कौवा कितना भाग्यशाली है जो स्वयं भगवान श्री कृष्ण के हाथ से माखन रोटी छीन कर ले गया जबकि मनुष्य पूरा जीवन ईश्वर की भक्ति में लीन रहता है फिर भी जरा सा चूक हो जाने पर उसे मोछ की प्राप्ति नहीं होती । इस कथा को सुनकर उपस्थित भक्त एवं कथा प्रेमी भाव विभोर हो उठे ।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश बाबा, उपाध्यक्ष गुल्ले सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश राजपूत, महामंत्री मदन सिंह, और संयोजक में शिवमंगल सिंह (प्रधान), जितेंद्र कुमार सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य), पंकज सिंह, रामगोपाल सिंह, अनुराग सिंह (सोनू सिंह), प्रवीण सिंह मयंक सिंह, नीरज सिंह, वीरेंद्र कुमार राजपूत, अखिलेश कुमार राजपूत एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।