नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में इन दिनों जब से कॉरिडोर निर्माण की चर्चाएं जोर हुई है तब से महंत और पुजारी की बाढ़ सी आ गई है।
इसी संदर्भ में लोधेश्वर मंदिर के कई लोग अपने को पुजारी बता रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि लोधेश्वर मठ के अधिकृत पुजारी वीरेंद्र अवस्थी ही है।
बताते चलें कि पूर्व में अखिल तिवारी ने एक सोशल मीडिया की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि शिव परिवार के लोगों ने आदित्यनाथ तिवारी को पुजारी मनोनीत किया है जिसका आज मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने खंडन करते हुए कहा कि प्राधिकृत रूप से लोधेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी वीरेंद्र अवस्थी ही हैं।
अगर इस संबंध में कोई अपने को स्वयं पुजारी बता रहा है या किसी का प्रचार प्रसार कर रहा है तो वह पूर्ण रूप से गलत है तथा भ्रामक खबर खबर फैलाई जा रही है।