जला ट्रांसफार्मर न बदलने से 4 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

स्थानीय समाचार

अनिल कनौजिया ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। एक तरफ भाजपा सरकार ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रही है वहीं बिजली विभाग उदासीन दिख रहा है । बताते चले कि विधुत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत किंतूर मुख्य चौराहे पर 4 दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर न लगने से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं ।

वहीं उपभोक्ताओं के शिकायत पर भी कोई बिजली विभाग का जिम्मेदार नही पहुँचा है ।

वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दिया गया हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं । बिजली आपूर्ति न होने से तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं । रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं। बच्चों की पढ़ाई पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ रहा हैं । इस संबंध में विजली विभाग के कर्मचारी से जानकारी करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल फोन आफ है।