संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
जयसिंहपुर सुलतानपुर। जयसिंहपुर विकास खण्ड की एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान ने अपने सगे भतीजे को शासनादेश के विरुद्ध पंचायत सहायक पद पर नियुक्त कर दिया गया। जिसकी शिकायत गांव के ही एक युवक ने तहसील समाधान दिवस में करते हुए नियुक्ती निरस्त करने की मांग की है। जयसिंहपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भिदूरा में गाँव के युवक द्वारा आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान बृजेश श्रीवास्तव द्वारा शासनादेश को दरकिनार करते हुए शासनादेश के विरुद्ध ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के पद पर अपने सगे भतीजे शिवम श्रीवास्तव की नियुक्ती कर दी । जो कि शासनादेश के विरुद्ध है। जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत के आलोक कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में करते हुए निरस्त किये जाने की मांग की है।
