अवैध असलहे के साथ ठुमका लगाकर फायर करते हुए किसान नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

CRIME

बाराबंकी
कोतवाली बदोसरांय में क्षेत्र में एक किसान नेता का ठुमका लगाते हुए अवैध असलहे के साथ फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बखूबी तहलका मचा रहा है। ये वीडियो जिला पुलिस को चुनौती देने वाला साबित हो रहा है। सरकार द्वारा हवाई फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। उसके बावजूद भी ऐसे कृत्य करते हुए असलहा लहराते हुए डांस किया जा रहा है। आए दिन अवैध असलहों से मर्डर जैसी तमाम वारदातें हो रही है। फिर भी ऐसे अपराधिक किस्म के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। उठा ले घुंघटा की चांद देख ले गानें पर ठुमका लगा रहे हैं बदोसरांय निवासी किसान नेता शिवम तिवारी उर्फ मुन्ना का वीडियो बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

आपको बता दें हाल ही में शिवम तिवारी उर्फ मुन्ना पर बदोसरांय पुलिस नें गुंडागर्दी अधिनियम के तहत गुंडा एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत किया है। अगर सूत्रों की मानें तो शिवम् तिवारी गुंडों और माफियाओं के साथ रहकर गरीब मजदूरों को परेशान करने का दुस्साहस किया करतें हैं। इससे क्षेत्र में डर व दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के संरक्षण में रहकर लोगों पर अपना रौब जमाकर लोगों को परेशान करतें है।जिसकी चर्चा जोरों पर है। अब देखना यह है कि पुलिस इस वीडियो को किस तरह संज्ञान लेती है और दोषी के खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही करती है। वहीं इस संबंध में शिवम तिवारी नें अपना वीडियो वायरल कर फेक वीडियो होने की बात कही है।