आजमगढ़ चमावा में चोरी करते हुए असलहा के साथ पकड़ा गया शातिर चोर

CRIME

फूलपुर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद से घर में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाला शातिर चोर परिजनों की सक्रियता के चलते पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पकड़े जाने के दौरान उसके द्वारा झाड़ी में फेंके गए असलहे को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावा ग्राम स्थित सड़क किनारे एक मकान में रविवार की रात चोरी का प्रयास करते समय परिजनों द्वारा घर में घुसे चोर को भागते समय दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। फूलपुर कोतवाली में आरोपी युवक से की गई पूछताछ के दौरान पुलिस ने सोमवार को चमावा गांव के पास झाड़ी में फेंके गए असलहे को कारतूस सहित बरामद कर लिया। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद रियाज क्षेत्र के अंबारी गांव का निवासी बताया गया है।