उत्तराखंड: सी एम धामी ने खटीमा तीन जगह के नाम में किया बदलाव,साथ ही विभिन्न कार्यों की घोषणा की।

Breaking स्थानीय समाचार

खटीमा (उत्तराखंड)

संवाददाता ईश्वर सिंह

सैनिक सम्मान समारोह में सीएम ने कई घोषणाऐं भी की जिसमें पूर्व सैनिक वीरांगनाओं एवं पुत्री को ड्रोन दीदी के रूप में रोजगार परख ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं पूर्व सैनिक वह उनकी पत्नियों तथा पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर नारियों को निशुल्क बद्री धाम की यात्रा कराई जाएगी।

परमवीर चक्र विजेताओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा एक करोड़ 50 लाख रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

खटीमा में मोहम्मदपुर भुड़िया का नाम शहीद राणा वीरेंद्र नगर के नाम किया जाएगा।

नानकमत्ता स्थित मोहम्मद गंज का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर के नाम किया जाएगा।

ग्राम सभा नगला के नानक सिंह के घर से ग्रोवर फार्म, बेगराज सिंह से बासुदेव आदि के घर की ओर तक हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।

ग्राम प्रतापपुर में खाद गोदाम से तलवार फार्म होते हुए वकील फार्म तक हॉट सड़क का निर्माण किया जाएगा।

पुरनापुर मेन रोड से जोगी ठेर तक हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा

Oplus_0

ग्राम पंचायत बरी अंजनिया रेलवे लाईन पाए से भुड़रिया तक हॉटमिक्स का निर्माण किया जाएगा

 इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर नैनीताल सीट से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।