जहांगीराबाद
संवाददाता : शिवम पाण्डेय
जौनपुर से जहांगीराबाद वार्ड की सभासद बनीं उर्मिला सिंह ने 900 से अधिक वोटो से जीत दर्ज की मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले चुनाव में इनके पुत्र विपिन सिंह “सुड्डू” ने बीजेपी के टिकट पर यहाँ से जीत दर्ज की थी इस चुनाव में इनके माता ने 900 से अधिक वोटो से जीत दर्ज की जहांगीराबाद से बीजेपी से उर्मिला सिंह ने जीत दर्ज की जिसके बाद समर्थकों में काफी जोश देखा गया ।
