UPJEE- 2023: संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

CAREER/JOBS

लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा-पॉलिटेक्निक (यूपीजेईई- 2023) की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा एक जून से छह जून के बीच कराई जाएगी। पॉलिटेक्निक परीक्षा विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन के मुताबिक यूपीजेईई 2023 का आयोजन इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट और पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए किया जा रहा है। यूपीजेईई 2023 मेरिट लिस्ट, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। निजी और सरकारी कॉलेजों सहित संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सीट का आवंटन किया जाएगा।

यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरते समय आवेदकों को अपने समूह को निर्दिष्ट करना आवश्यक होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यूपीजेईई 2023 आवेदन शुल्क 300 रुपये है जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह 200 रुपये निर्धारित किया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि उम्मीदवार यूपीजेईई पॉलिटेक्निक के लिए jeecup.admissions.nic.in पर जल्द आवेदन कर सकेंगे।