Barabanki: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। रात करीब 12 बजे हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद पड़े युवकों को यूपीडा एम्बुलेंस से सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ अजय प्रकाश त्रिपाठी के अनुसार एक मृतक जौनपुर जिले के कासिमपुर का शिवा (34) बताया जा रहा है वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो सकी। परिजनों के आने का इंतजार है।