संवाद दाता:-अजीत मोदनवाल
गाजीपुर। दिनांक 27/09/2025 मिशन शक्ति पांचवें चरण के अंतर्गत आज गाजीपुर जनपद के थाना सादात अंतर्गत एक दिन के लिए आकांक्षा आनंद बनी थाना अध्यक्ष
महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के लिए सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत नारियों की सुरक्षा सम्मान के तहत आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सादात जनपद गाजीपुर की कक्षा 12 की छात्रा आकांक्षा आनंद को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाया गया वह फरियादियों के द्वारा शिकायतों का निस्तारण कर रही थी इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय सादात द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय मजुई, कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर की छात्राएं मौजूद रही जखनिया एसडीएम अतुल जी, थाना अध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह,एस आई हरिहर मिश्रा, एस आई केसार अहमद महिला आरक्षी गायत्री यादव आरक्षी नमिता सिंह कंपोजिट विद्यालय मजुई के प्रधानाचार्य राम अवधसिंह यादव, राजकीय इंटर कॉलेज की अध्यापिका प्रतिमा मिश्रा, सोनी सरोज सहायक अध्यापिका सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे