अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में जमानियां कोतवाली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किया रूट मार्च

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानिया ( गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में जमानियां कोतवाली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नगर में किया रूट मार्च। प्राप्त जानकारी के अनुसार नव वर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती ने जमानियां कोतवाली के पुलिस बल के साथ जमानियां कस्बा नगर में रूट मार्च निकाला। इस दौरान रूट मार्च कोतवाली गेट से होते हुए ब्लाक तिराहा, हॉस्पिटल रोड, चौधरी मुहल्ला, कंकड़वा घाट, बलुआ घाट, दुर्गा चौक सट्टी बाजार बुद्धिपुर दुरहिया होते हुए पांडेय मोड़ का पैदल भ्रमण किया गया । और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने व आम जनमानस में शांति व्यवस्था की भावना का संचार किया गया। तथा नव वर्ष को शांति और सद्भावना के साथ मनाने के लिए सभी से अपील की गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह दरोगा आनंद गुप्ता दरोगा राम प्रकाश तिवारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।