जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जमानियां तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानिया (गाज़ीपुर) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जमानियां तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 118 में 11 मामलों का हुआ निस्तारण। बता दें की जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय तहसील सभागर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। जिसमें 118 फरियादियों ने अपनी शिकायत व समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें केवल राजस्व से जुड़े 11 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत/प्रार्थना पत्रो का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए मामले का निस्तारण करायी जाय। उन्होने सावजनिक भूमि, तालाब, भूमि पर अवैध अतिक्रमण कब्जा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसे लेकर कोई भी व्यक्ति आफिस का चक्कर न काटे, तत्काल मौके पर जाकर इसका निस्तारण किया जाय। उन्होनेे आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को प्रतिदिन शत-प्रतिशत निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि शिकायत किसी भी दशा में डिफाल्टर न हो। उन्होने कहा इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से होती है। इसमे लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। इस अवसर एसडीएम जमानियां डॉ हर्षिता तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।