बाराबंकी. बाराबंकी जिले में एक जिला एक उत्पाद से तहत चयनित प्रोडक्ट हथकरघा से बने “स्टोल-दुपट्टे” को प्रदेश की सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए’हथकरघा एवं वस्त्र उत्पाद’ कर दिया है. इस नए उत्पाद से न केवल जिले की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. जनपद में हथकरघा से जुड़े करीब-करीब सभी हैंडलूम सेक्टर के लोगो को सैचुरेट किया जा चूका है. जिससे की लाभार्थियों की संख्या लगातर कम होती जा रही थी। प्रदेश सरकार ने हैंडलूम में बने वस्त्रो को ओडीओपी में शामिल कर दिया है. जिससे इन वस्त्रो की मांग बढ़ेगी और साथ में बुनकरों की आय में भी वृद्धि होगी और रोजगार भी बढ़ेगा. साथ ही जिले के तमाम इलाको में पवारलूम एवं टेक्सटाइल की यूनिटों से कपडे बनाये जा रहे तो कहीं ड्रेस मटेरियल, कहीं पर्दो और कुशन का काम होता है तो कहीं बेड शीट बनती है.
ऐसे में उद्योग विभाग विभाग ने महसूस किया की इनको भी ओडीओपी योजना में शामिल किया जाये और उन्हें मार्जिन मनी का लाभ देकर इनके उत्पाद को बढ़ाया जाए.
जिले में बढ़ेगा रोजगार
उद्योग विभाग की उपायुक्त आशुतोष सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निश्चित ही प्रोडक्ट बदल जाने से जिले में नई इकाइयां स्थापित होंगी. जिससे रोजगार बढ़ेगा और रोजगार की तलाश में लोगों को पलायन नहीं करना होगा.