नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: मंगलवार को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी के क्रिकेट ग्राउंड पर माध्यमिक विद्यालयों की अंडर 14 क्रिकेट बालक की मंडलीय प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे सुल्तानपुर ज़िले की टीम और बाराबंकी ज़िले की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।
पहले खेलते हुए बाराबंकी की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 71 रन बनाये जिसके जवाब में सुल्तानपुर की टीम 44 रन पर आल आउट हो गयी ।
बाराबंकी के दीपांश ने दो ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए जिन्हे मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में भूपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सुशील सिंह, उमेश,पंकज, राकेश कुमार तथा अनिल साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही तथा अंपायरिंग की भूमिका कुंदन सिंह तथा तनुज जायसवाल ने निभाई।
क्रीड़ा सचिव अनंत कुमार अस्थाना ने अवगत कराया की पात्रता परीक्षण के बाद टीम की घोषणा की जाएगी जो की आगरा में आयोजित होने वाली अंडर 14 प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी।
अंत में क्रीड़ा सचिव ने जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के प्रबंधन तथा उनके शारीरिक शिक्षक मुबीन अहमद का धन्यवाद ज्ञापित किया।