टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर टेलर खड़ी ट्रक मे घुसी ट्रेलर के उड़े परखच्चे

स्थानीय समाचार

संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की भोर गिट्टी से लदी एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसमे ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक और खलासी की जान बाल-बाल बच गई। जिन्हे केबिन से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के राजा पुरवा गांव निवासी चालक लवकुश (28) पुत्र रविंद्र व उसी गांव का खलासी विक्की (26) पुत्र जगन्नाथ रायबरेली से ट्रेलर में गिट्टी लादकर टांडा जा रहे थे। गुरुवार की भोर करीब तीन बजे दोनो टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमरी बायपास के पास पहुंचे ही थे की नींद की झपकी आने से ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। गलीमत रही की उसमे सवार चालक और खलासी दोनो की जान बाल-बाल बच गई। आसपास के लोगो ने ट्रेलर के फंसे चालक और खलासी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जिन्हे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय भेजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन स्वामी को घटना की सूचना दी है।