गेंहू की मड़ाई के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

स्थानीय समाचार

हैदरगढ़ (बाराबंकी):  हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम दो अलग-अलग गांव क्षेत्र में गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित किसान परिवारों में कोहराम मचा है।इसमें से एक घटना शाम को सहावर गांव में घटित हुई। यहां क्षेत्र के ही बघेलान पुरवा गांव के ट्रैक्टर व थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई हो रही थी। इसी दौरान मजदूरी में लगी सहावर गांव के रामू की पत्नी रामावती (45) तेजी से चल रहे थ्रेसर की चपेट में आ गई। लोगों ने आनन-फानन मशीन बंद की मगर तब तक रामावती की मौत हो गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरा हादसा भी दोपहर करीब ढाई बजे पोखरा ग्राम पंचायत के मजरे रघुनाथ गंज के राम अभिलाख के खेत में हुआ। यहां खेत स्वामी की पुत्री मीना (18) थ्रेसिंग मशीन से गेहूं कटवा रही थी। इसी दौरान सॉफ्ट में कपड़ा फंसने से वह मशीन की चपेट आ गई। इससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इस मामले की कोई भी जानकारी परिवारीजनों ने पुलिस को नहीं दी। एसएचओ हैदरगढ़ अजय त्रिपाठी ने बताया ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।