राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण छन्नूलाल पासी पुत्र बाबू और दुर्गेश कुमार पुत्र रतनू निवासीगण कन्डी थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को पुरैना पुल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की एक अदद पायजेब, एक जोड़ी कान की बाली व एक अदद मंगलसूत्र, 860/-रुपये व एक अदद तमंचा मय कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0- 643/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 19/20.09.2022 की रात में ग्राम रतनपुर में चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 636/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
