राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
23 जून को वादिनी हसीना बानो पुत्री स्व0 हसन अल निवासी कटरा चन्दना थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि वह भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सट्टी बाजार में रूपये निकालने गई थी जहां से उनका एटीएम कार्ड अज्ञात ने धोखे से बदल लिया और उसके खाते से अलग-अलग एटीएम के माध्यम से 01 लाख 78 हजार रूपये निकाल लिये। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-601/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा था । दिनांक-20.07.2022 को अभियुक्तगण 1. विजय कुमार सरोज पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी कमालपुर थाना जामो जनपद अमेठी, 2. सोहनलाल उर्फ सोनू निषाद पुत्र स्व0 पांचू राम निवासी वंछरामपुर कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न बैंको के 118 अदद एटीएम कार्ड, 6000/- रुपये नकद, एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल, एक अदद चैन पीली धातु बरामद किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण के पास लगभग सभी बैंको के डेबिट/एटीएम कार्ड प्राप्त हुए है। इनके द्वारा एटीएम मशीनों के पास रेकी की जाती है और भोले-भाले लोगों जिनको रूपये निकालने के सम्बन्ध में कम जानकारी होती है, को निशाना बनाया जाता है । अभियुक्तगण द्वारा एटीएम से रूपये निकालने वालों में बुजुर्ग एवं एटीएम मशीनों के सम्बन्ध में कम जानकार लोगों की मदद करने के बहाने उनके पिन नम्बर को जान लेते है और फ्राड कर उसी बैंक के एटीएम से बदल देते है। इस तरह मिले एटीएम कार्ड और पिन नम्बर से कुछ दूर जाकर दूसरे एटीएम मशीन से उसके खाते से रूपये निकाल लेते है। अभियुक्तगण द्वारा इस तरह की घटनाएं जनपद अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, गोण्डा, बहराइच आदि जनपदों में की गई है, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।