राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर भीखरपुर गांव के पास रविवार को दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हैदरगढ़ व भिटरिया की ओर से आ रहे ट्रक तेज रफ्तार में थे। इस दौरान भिटरिया की ओर से आ रहे ट्रक का चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा। दोनों ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद चार लोगों को बाहर निकाला।
इनमें से एक ट्रक के चालक अयोध्या जिले के भुल्लनपुर गांव निवासी सोनू यादव (34) की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।
