बाराबंकी: कुर्सी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स बरामद हुए। पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
62 लाख बताई जा रही मारफीन की कीमत
मंगलवार रात को कुर्सी कोतवाली प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लखनऊ महमूदाबाद मार्ग स्थित अमरसण्डा गांव के पास गस्त के दौरान लखनऊ जिले के अलीगंज निवासी तस्कर अलीम उर्फ नान्हू को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 615 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 62 लाख रुपये बताई जा रही है।इसी क्रम में पुलिस ने लखनऊ जिले के बांस मंडी निवासी रफीक उर्फ बबलू को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से 5 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रनवीर सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार और सौरभ सिंह की अहम भूमिका रही।