रामसनेही घाट, बाराबंकी: रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटेल महाविद्यालय के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। अयोध्या की ओर जा रही दो निजी बसें आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बनीकोडर में भर्ती कराया। वहां पर उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के दौरान एक युवती ने बताया कि दोनों बसें एक ही रूट पर चल रही थीं। अचानक पीछे वाली बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को कराया गया भर्ती
टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री सकते में आ गए। शोरगुल के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों बसों को हाईवे से हटा कर यातायात को सामान्य किया। हादसे के कारणों की जांच जारी है, और पुलिस दुर्घटना के पीछे की वजहों को जानने की कोशिश कर रही है।
सफेदाबाद से जुड़ेगा लखीमपुर, लखनऊ – अयोध्या हाइवे से कनेक्ट कर बनेगा फोरलेन