बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि जगहों पर महिलाओं को चकमा देकर टप्पेबाजी करने वाली दो अभियुक्ता गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना का अनावरण कर दो अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 5000 रुपये व मोबाइल फोन बरामद किया बता दें कि सोमवार को वादिनी रेशमा पत्नी नबी अहमद निवासिनी दशहराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने तहरीर दी कि वह अपने पति के साथ ई-रिक्शा से जा रही थी कि नाका सतरिख चौराहे के पास दो अज्ञात महिलाओं द्वारा उसके चेहरे को अपने पल्लू से ढ़क दिया गया एवं धक्का-मुक्की कर के उसका पर्स लेकर ई-रिक्शा से उतर गई। उसके पर्श में 5000 रुपये नकद व मोबाइल फोन था। उक्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 995/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

जिसके बाद मंगलवार थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तागण अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार निवासी ग्राम चनवा जनपद आरा (बिहार) और पिंकी पुत्री स्व0 अजय निवासी शान्ति नगर बस स्टैण्ड थाना पुलिस चौकी बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तागण के कब्जे से शत प्रतिशत बरामदगी (5000/- रुपये नकद व मोबाइल फोन) की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तागण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि पर अधिकतर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करती हैं।