दबंगों से परेशान उचित दर विक्रेता ने उप जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी
बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहडरा की उचित दर विक्रेता रामसंवरी पत्नी दीप नारायण ने समूह की महिलाओं द्वारा राशन वितरण में अभद्रता करने और समूह की महिलाओं एवम उनके परिजनों द्वारा दुकान में ताला बंद करके राशन वितरण में बाधा उत्पन्न कर रही महिलाओं के खिलाफ उप जिलाधिकारी रामनगर एवम पूर्ति निरीक्षक रामनगर को प्रार्थना पत्र दिया है। उचित दर विक्रेता राम सवारी ने बताया कि इन महिलाओं द्वारा आए दिन राशन वितरण में अभद्रता की जाती है जबकि ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मुझे उचित दर विक्रेता चुना गया था। मेरे वितरण से ग्राम पंचायत के किसी भी राशन कार्ड धारक को कोई समस्या नहीं है फिर भी इन महिलाओं और उनके परिजनों द्वारा मुझे प्रतिदिन प्रताड़ित किया जाता है। मेरी दुकान में जबरदस्ती और दबंगई से ताला लगा दिया गया है। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी रामनगर और समूह की बी एम एम रजनी द्वारा विद्यालय में मीटिंग भी की गई लेकिन किसी प्रकार की समस्या का निदान नहीं हो सका। समूह से संबंधित समस्त अभिलेख इन महिलाओं और उनके परिजनों द्वारा जबरदस्ती उठा ले गए।जिससे राशन वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर विभागीय अधिकारियों ने इसे संज्ञान में न लिया तो वितरण करने में परेशानी उत्पन्न होगी क्योंकि दबंगों का ताला आज भी दुकान में बंद हैं।
रिपोर्ट: सूर्यभान सिंह
रामनगर बाराबंकी

बाराबंकी के स्वर्णिम जायसवाल गाएंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में राष्ट्रगान