राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर देश भर में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्य योजना के सप्तम दिवस पर आज दिनांक 17.08.2022 को कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा तिरंगा मार्च पास्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी / नोडल अधिकारी यू०पी०- 112 पूर्णेन्दु सिंह द्वारा पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर तिरंगा मार्च पास्ट का शुभारम्भ किया गया। तिरंगा मार्च पास्ट में पीआरवी की 12 चार पहिया एवं 08 दो पहिया वाहन सम्मिलित हुए। तिरंगा मार्च पास्ट रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी से प्रारम्भ होकर देवा तिराहा, असैनी मोड़, चौपुला रामनगर तिराहा, नाका सतरिख चौराहा, धनोखर चौराहा, नेवलेट तिराहा, छाया चौराहा होते हुए पुलिस लाइन्स बाराबंकी में 22 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुआ। समापन के अवसर समय पुलिस द्वारा आमजनमानस के बीच मिष्ठान वितरण कर अमृत महोत्सव हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया। तिरंगा मार्च पास्ट के दौरान पीआरवी द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से आमजनमानस में देशभक्ति की भावना जाग्रत की गयी। उक्त कार्यक्रम में मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, नवीन कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, सुमित त्रिपाठी प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, हर्षित चौहान प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक, ज्ञान सिंह वर्मा पीएमवीओ 112 मुख्यालय लखनऊ, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी व प्रभारी निरीक्षक यू०पी०- 112 बाराबंकी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।