बाराबंकी
जनपद अयोध्या में प्रदेश स्तरीय मणिपर्वत झूला मेला व श्रावण मास के सप्तम सोमवार तथा नागपंचमी मेला के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 17.08.2023 की रात्रि से दिनांक 21.08.2023 की रात्रि 20.00 बजे तक तथा 26.08.2023 की रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 01.09.2023 की रात्रि 12.00 बजे तक जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (सभी प्रकार के वाहन) किया गया है जिसका विवरण निम्नवत है-
गोरखपुर से सन्तकबीर नगर, बांसी, महदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ को डायवर्जन किया गया है।
बलरामपुर, श्रावस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ को डायवर्जन किया गया है।
बहराइच से कर्नेलगंज, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ को डायवर्जन किया गया है।
लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, गोण्डा जाना है उन सभी वाहनों को चौपुला से मसौली, रामनगर, चौकाघाट की ओर डायवर्जन किया गया है।
रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा