गाजीपुर
ट्रैक्टर चालक को आई झपकी: ट्रैक्टर ट्राली पानी भरे गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे ट्रैक्टर सवार ,
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर मोड़ पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक जलांधर जमानियां की तरफ से लीलापुर की तरफ आ रहा था तभी चालक को झपकीं आ गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि गढ्ढे में पानी भरा होने के कारण ट्रैक्टर सवार बाल- बाल बच गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को बाहर निकाला।
लोगों का कहना है कि भगवान के आशिर्वाद से ट्रैक्टर सवार लोगों की जान बच गई। हादसा देखने के बाद यह नहीं लग रहा था कि कोई बचा होंगा।