यूपी के आजमगढ़ में टॉप टेन अपराधी हरिकेश यादव गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में कुल 26 मुकदमें हैं दर्ज, अवैध असलहा व कारतूस बरामद

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़आजमगढ़आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर पुलिस ने टॉप टेन अपराधी व हिस्ट्रीशीट हरकेश यादव को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । हरकेश यादव पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज है, पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी । दिनांक- 20.12.2023 को उ0नि0 हौसिला सिंह उनके हमराहियों को सूचना मिली कि एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति जो अपने साथ अवैध तमन्चा लेकर घूमता है, तथा जो वर्तमान में घटना स्थल किशुनदापुर-2 देवखरी मोड़ पर खड़ा है, कही जाने की फिराक में है । इस सूचना पर पुलिस तत्काल

 

मौके पर पहुँची और किशुनदासपुर-2 देवखरी मोड़ के पास से संदिग्ध व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम हरिकेश यादव पुत्र स्व0 रामनगीना यादव निवासी देवपार थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ बताया, पुलिस ने जब जामा तलाशी लिया तो उसके पास से एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बता दें कि अपराधी हरिकेश यादव के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों पर कुल 26 मुकदमे पूर्व मे पंजीकृत है, तथा अभियुक्त पूर्व में थाना स्थानीय से जेल जा चुका है । अभियुक्त उपरोक्त थाना स्थानीय से TOP -10 का अपराधी है, तथा अभियुक्त उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर- 35A है ।