बाराबंकी: हाईवे पर सफर करना महंगा हो गया है। जिले से गुजरे तीनों नेशनल हाईवे पर स्थित टोल गेट की नई दरें जारी कर दी गई हैं। यह दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। कार, जीप व भार वाहनों का टोल पांच से 450 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि भारी वाहनों का मासिक पास 950 रुपये तक महंगा हो गया है।
जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अहमदपुर के पास, बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर शहाबपुर कस्बे के पास व लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर बारा गांव के पास गेट बनाकर टोल की वसूली फाॅस्टटैग के जरिए की जाती है। इन तीनों जगहों से 24 घंटे में करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं। सबसे अधिक वाहन अहमदपुर टोल प्लाजा से निकलते हैं। अहमदपुर टोल प्लाजा के मैनेजर विनोद मेववाड़ा ने बताया कि नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
वाहन पुरानी दर नई दर
अहमदपुर टोल प्लाजा
जीप-कार 110 115
हल्के भार वाहन 175 185
बस व ट्रक 365 385
तीन एक्सेल वाहन 400 420
चार से छह एक्सल 570 600
भारी भार वाहन 695 730
शहाबपुर टोल प्लाजा
जीप-कार 35 40
हल्के भार वाहन 60 60
बस व ट्रक 125 30
तीन एक्सेल वाहन 135 140
चार से छह एक्सल 195 205
भारी भार वाहन 235 250
बारा टोल प्लाजा
जीप-कार 95 100
हल्के भार वाहन 155 165
बस व ट्रक 325 345
तीन एक्सेल वाहन 355 375
चार से छह एक्सल 510 535
भारी भार वाहन 625 655
(नोट- टोल की दरें एक तरफ की यात्रा की हैं)