आजमगढ़: जिले की 19 बदहाल सड़कों की दशा में सुधार के लिए शासन द्वारा बजट जारी किया गया है। धन मिलने के बाद जल्द ही इन सड़कों की दशा में सुधार हो जाएगा। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिन सड़कों का निर्माण या चौड़ीकरण होना है। वे सड़कें काफी महत्वपूर्ण हैं। काफी दिनों से इन सड़कों के खराब होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। धन मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग अब इन सड़कों के निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की योजना तैयार करने में जुट गया है।
जिन सड़कों के मरम्मत के लिए सरकार द्वारा बजट जारी किया गया है। उसमें अतरौलिया-अहिरौला मार्ग, कप्तानगंज- अहिरौला मार्ग, बुढ़नपुर-मखनहा मार्ग, जीयनपुर-अजमतगढ़-नदवासराय मार्ग, रजादेपुर हरैया भीमबर मार्ग, अतरौलिया- अतरैठ मार्ग, रौनापार-लाटघाट-अमिला मार्ग, सोफीपुर से मडना संपर्क मार्ग, रानी की सराय-ऊंची गोदाम मार्ग चौड़ीकरण, खेतासराय-दीदारगंज मार्ग, दीदारगंज-सरायमीर मार्ग, गाजीपुर-आज़मगढ़ मार्ग, बुढ़नपुर-दीदारगंज-मेंहनाजपुर-औड़िहार मार्ग और आज़मगढ़ वाराणसी मार्ग का लालगंज मार्ग सहित कुल 19 प्रमुख मार्ग शामिल हैं। यह सभी सड़कें क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। खराब हुई इन सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। लोग इन सड़कों की दशा में सुधार के लिए काफी दिनों से मांग कर रहे थे। चुनाव के दौरान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनता से वादा किया था। सड़कों के निर्माण के लिए बजट दिलाकर सांसद ने अपना वादा पूरा किया। सांसद के मुताबिक करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से 110 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए बजट दिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।