आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)
जमानिया( गाजीपुर) खबर गाजीपुर के जमानिया से है जहां मोटरसाइकिल के आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवक हुए घायल. एक जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर स्थित जुनेदपुर एनएच 24 सड़क पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर हो गया। इस टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। नसीम खान पुत्र जाहिद खान 40 वर्ष निवासी डुमरी बिहार अपने दोस्त अफजल खान पुत्र इरशाद खान 18 वर्ष निवासी नई बाजार के साथ खिजिपुर अपने रिश्तेदार के यहा शादी में जा रहा था तभी नगर स्थित जुनेदपुर के पास एनएच 24 सड़क के पास सामने से आ रहे। मोटरसाइकिल सवार रोशन पुत्र राघव शरण 33 वर्ष मलसा जमानिया निवासी के मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गया जिसमें तीनों युवक रोड पर गिर घायल हो गए। जहां राहगीरों की मदद से तीनों युवकों को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहा मौजूद प्रभारी डॉ रवि रंजन ने तीनों घायल युवक का इलाज किया वही नसीम खान की गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां दो युवकों को मामूली चोट होने के बाद प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।