रामनगर/कुर्सी (बाराबंकी) अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में छात्रा व युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें युवक व छात्रा एक ही गांव के हैं। सीएचसी पर युवक का शव देखने के बाद पिता अचेत हो गया।
रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अमोली कला गांव के निवासी शिक्षक विद्याप्रकाश अवस्थी का पुत्र विनय कुमार अवस्थी (28) बृहस्पतिवार को लखनऊ में रहकर पढ़ने वाले छोटे भाई से मिलकर बाइक से गांव लौट रहा था। इसी दौरान रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर कटियारा गांव के पास रामनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार छोड़ कर भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल विनय को एंबुलेंस से रामनगर सीएचसी भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सीएचसी पहुंचे विनय के पिता बेहोश हो गए।वहीं, अमोली कला गांव की खुशबू (17) बृहस्पतिवार को रामनगर से कंप्यूटर कोचिंग करके साइकिल से गांव जा रही थी। इसी बीच रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर अमोली कला गांव से थोड़ा पहले पीछे से आई अज्ञात कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को सीएचसी रामनगर में मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद खुशबू की मां नंदना बेसुध हो गई।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के तरावां गांव निवासी किसान अंगनू (67) बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान कुर्सी थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर बसारा गांव के पास सड़क पर आए मवेशियों से टकरा कर सड़क पर जा गिरे। हेलमेट नहीं लगा होने के कारण सिर में गंभीर चोट आई। सीएचसी देवा में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, रामनगर फतेहपुर मार्ग से सूरतगंज तक जाने वाले बाबू सिंह काका मार्ग पर गड्ढे के कारण एक गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
जून में थी विनय की शादी, जेब से मिले एक लाख रुपये
सड़क हादसे का शिकार हुए अमोली कला गांव के विनय कुमार अवस्थी की बहराइच से शादी तय थी। मई में सगाई व 14 जून को शादी निश्चित की गई थी। चार भाइयों में सबसे बड़े विनय की शादी को लेकर परिजन काफी प्रसन्न थे। हादसे के बाद पुलिस ने उसकी जेब से एक लाख रुपये बरामद किए। यह रुपये उसने लखनऊ से घर लौटते वक्त बैंक से निकाले थे।