लखनऊ : रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे तीन मजदूर ट्रेन की चपेट में आए, इलाज के दौरान मजदूरों ने तोड़ा दम

Breaking

लखनऊ: कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत केसरी खेड़ा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार रात महिला समेत तीन मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए थे। घटनास्थल पर ही एक मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि दो मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल में पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरदोई जनपद के बेनीगंज निवासी चन्द्रपाल (32), उन्नाव जनपद के अजगैन निवासी सरवन रावत (27) व उसकी पत्नी अंजू (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों पारा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते थे। गुरूवार रात तीनों शराब के नशे में धुत होकर आपस में झगड़ते हुए केसरी खेड़ा के रेलवे ट्रैक पर आ गए थे। इस बीच तीनों एक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गए थे। सरवन की मौत पर मौत हो गई थी। जबकि चन्द्रपाल और अंजू जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

राशिफल: 09 जून, 2023