गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने व नशे के लिए लूट करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना सफदरगंज व लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटनाओं का संज्ञान लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम को अथक प्रयास से महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से रविवार को तीन अभियुक्तो आर्दश सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना पैकोलिया जिला बस्ती , अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ राजू पुत्र शमसेर सिंह निवासी ग्राम पूरे पवारन का पुरवा मजरे धूता थाना गदागंज जनपद रायबरेली और दीपक कुमार पुत्र महेश निवासी ग्राम बरतौली थाना बटबैन जनपद कुरुक्षेत्र (हरियाणा) को मुश्कीनगर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना सफदरगंज व लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत की गई लूट के 21500/- रुपये नकद, तीन अदद मोबाईल फोन, दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व चार अदद जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त एक औरा कार नम्बर- UP32RN6278 बरामद किया गया। मौके से कार का चालक रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मोटू फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 155/23 व 156/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण शातिर अपराधी है। इनका एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी, लखनऊ आदि जनपदों में लूट की घटना कारित करते है। अभियुक्त आदर्श सिंह उर्फ गोलू गैंग का सरगना है और लखनऊ के गोमतीनगर खरगापुर में एक होटल लीज पर लेकर चलाता है। इसके 03 अन्य साथी अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ राजू, दीपक कुमार व रुद्र प्रताप सिंह उर्फ मोटू (वांछित) है। इनकी दोस्ती इन्स्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और इसके साथी उसके होटल पर काम करते है। अभियुक्तगण द्वारा प्लान बनाकर कार के माध्यम से प्रातः 03.00-05.00 बजे के मध्य हाइवे पर सुबह में मण्डी के लिए निकलने वाले हाफ डाला/पिकअप को लूट की घटनाओं के लिए निशाना बनाया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा लूट की घटनाएं महिला मित्र के शौक पूरा करने व नशे के लिए की जाती थी। अभियुक्तगण द्वारा पुलिस द्वारा की जाने वाली वाहनों की चेकिंग प्रणाली को देख कर पुलिस चेकिंग के नाम पर लूट की घटनाएं कारित की जाती थी।

अतीक- अशरफ मर्डर : टर्की मेड पिस्टल से अंजाम दिया गया Shootout, अतीक को मारी गईं 8 गोलियां

घटना के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग इसी ओरा कार से लूट करने के लिए आते जाते है। हम चारों लोगो ने मिलकर सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज के पास हाईवे पर दिनांक 06.04.2023 को एक पिकप वाले से लूट की थी तथा दिनांक 08/09.04.2023 को थाना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर के पास हाइवे पर भी लूट की थी। थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 148/2023 धारा 394/506 भा0द0वि0 व थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 94/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था।

अतीक- अशरफ मर्डर : टर्की मेड पिस्टल से अंजाम दिया गया Shootout, अतीक को मारी गईं 8 गोलियां