संवाददाता आशीष सिंह आजमगढ़ जनपद के सिधौना पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और ऑटो आपस में टक्कर होने से ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में सप्पू अहमद पुत्र गफ्फार अहमद ग्राम रामपुर कटरवा, कालीचरण चौहान पुत्र लोटन चौहान कालीच बाद थाना देवगांव वह एक अज्ञात शामिल है ।
वहीं देवगांव पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इपूर्व की घटना – दिनांक 14.11.2023 को जियाउल इस्लाम पुत्र मुजीब खाँ निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाने पर आकर सूचना दिया कि मेरे भाई अयाजुल इस्लाम को उसके किराये के मकान मिर्जाआदमपुर लालगंज देवगाव के पास दो मोटर साईकिल पर सवार पाँच व्यक्ति आये तथा मेरे भाई से उलझने लगे। मेरे भाई के द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ व पैर मे गोली मार दिये। गोली लगने पर मेरा भाई हाथ में लिये झोले के साथ जमीन पर गिर पड़ा। झोले में रखे कुछ कागजात व सम्भवतः दो चार हजार रुपये वे लोग लेकर भाग गये। । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 525/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
अभियुक्तों की पहचानः*- विवेचना के क्रम में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना को कारित करनें में अभियुक्त 1. शैलेश यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ हिरालाल यादव निवासी पतौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2. शमशाद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 3. मोनू यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी ग्राम जरासी थाना चन्दवक जौनपुर 4. विकास यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र रामकृत यादव निवासीलाज के लिए पुपूर्व की घटना – दिनांक 14.11.2023 को जियाउल इस्लाम पुत्र मुजीब खाँ निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाने पर आकर सूचना दिया कि मेरे भाई अयाजुल इस्लाम को उसके किराये के मकान मिर्जाआदमपुर लालगंज देवगाव के पास दो मोटर साईकिल पर सवार पाँच व्यक्ति आये तथा मेरे भाई से उलझने लगे। मेरे भाई के द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ व पैर मे गोली मार दिये। गोली लगने पर मेरा भाई हाथ में लिये झोले के साथ जमीन पर गिर पड़ा। झोले में रखे कुछ कागजात व सम्भवतः दो चार हजार रुपये वे लोग लेकर भाग गये। । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 525/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
अभियुक्तों की पहचानः*- विवेचना के क्रम में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना को कारित करनें में अभियुक्त 1. शैलेश यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ हिरालाल यादव निवासी पतौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2मोनू यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी ग्राम जरासी थाना चन्दवक जौनपुर 4. विकास यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी ग्राम हौदवा थाना केराकत जनपद जौनपुर 5. सर्वेस यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम मीरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। इसके आधार पर विवेचना में धारा 395 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।. शमशाद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 3. मोनू यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी ग्राम जरासी थाना चन्दवक जौनपुर 4. विकास यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र रामकृत यादव निवासीलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 01 रिवाल्वर, 01 तमन्चा, कारतूस तथा मोटरसाईकिल बरामद किया है ।