50 पेटी में 200 एमएल के 2250 पाउच (कुल 450 लीटर फैक्ट्री मेड देशी शराब) के साथ तीन गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम ने मंगलवार को 50 पेटी में 200 एमएल के 2250 पाउच (कुल 450 लीटर फैक्ट्री मेड देशी शराब) के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अंजर पुत्र मुन्ना निवासी लच्छीपुर कस्बा बेलहरा, नूरआलम पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम कैथा और मो0 अहमद पुत्र मन्तू खाँ निवासी ग्राम बखरिया टोला कस्बा बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को बेलहरा बाईपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 50 पेटी में 200 एमएल के 2250 पाउच (कुल 450 लीटर फैक्ट्री मेड देशी शराब) व एक अदद वाहन पिकअप संख्या यू0पी0 41 BT 4748 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 191/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 171 च भादवि पंजीकृत किया गया।

अलीगढ़: अखिलेश यादव के रोड शो में दिखा बुल्डोजर, पुलिस ने सपा नेता और ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया केस