राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना सतरिख पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2900/-रुपये, एक अदद चाकू, घटना में प्रयुक्त एक अदद बेलचा व एक अदद स्कूटी एवं एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया।गुरुवार को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगण कादिर उर्फ चूहा पुत्र अजीज, आकाश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव और निजाम उर्फ पगड़ी पुत्र गुलाम अली निवासीगण सन्तपुरा तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ को नानमऊ नहर पुलिया से भनौली नहर पट्टी, ग्राम भनौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, एक अदद चाकू, 2900/-रुपये, घटना में प्रयुक्त एक अदद बेलचा व एक अदद स्कूटी बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 223/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 224/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों के मन्दिरों में रखे दानपात्र से रुपयों की चोरी व सुनसान स्थानों में राहगीरों से टप्पेबाजी करते है। अभियुक्तगण द्वारा बरामद बेलचा का प्रयोग घटना के समय ताला तोड़ने में करते है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 05.06.2023 की रात्रि में नाग देवता मन्दिर मंजीठा में रखे दानपात्र से रुपये चोरी किये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 221/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत है।
सरकार पहलवानों को दिये सारे आश्वासन पूरे करेगी : अनुराग ठाकुर