राम की नगरी अयोध्या की रामलीला में इस वर्ष सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ निभाएंगे लक्ष्मण का रोल सांसद रवि किशन बनेंगे केवट तो सांसद मनोज तिवारी प्रशुराम का करेंगे अभिनव

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

अयोध्या
संवाददाता : रिंकू सिंह
राम की नगरी अयोध्या में रामलीला मंचन का रिहर्सल रविवार को हुआ। पहले दिन गणेश वंदना के साथ शबरी प्रसंग का मंचन हुआ । मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री ने शबरी का किरदार निभाया। उनके अभिनव ने प्रसंग को जीवंत कर दिया। यह रामलीला कई मायनों में खास होने जा रही है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन केवट, सांसद मनोज तिवारी प्रशुराम और आजमगढ़ सांसद निरहुआ लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं। यहां की रामलीला का यह तीसरा साल है। पिछले 2 वर्षों में दर्शकों ने वर्चुअल अयोध्या की रामलीला को देखा है। भाग्यश्री को शबरी के रूप में देखने के लिए लक्ष्मण किला के मैदान में दर्शकों का तांता लगा रहा। सीता की तलाश में जंगल में भटकते हुए श्री राम और लक्ष्मण शबरी की कुटिया के पास पहुंचते हैं। प्रभु को अपने सामने देखकर सबरी भाव विभोर हो जाती है। प्रभु को सेवा करते हुए उन्होंने जूठे बेर खिलाए। रामलीला में श्री राम की भूमिका में राहुल भूचर की ड्रेस सजा और अभिनय को दर्शकों ने सराहा। महाभारत में धृतराष्ट्र का अभिनय करने वाले गिरजा शंकर रामलीला में राजा दशरथ बनेंगे। बिंदु दारा सिंह हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। शाहबाज खान रावण का किरदार निभाएंगे। फिल्म स्टार राजा मुराद, कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह समेत फिल्म जगत के कलाकार रामलीला में अभिनय कर रहे हैं। 1600 वर्ग फीट के विशाल इस स्मंक सेट का आकर्षण भी बेहतर रहा। रामलीला में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी स्वतंत्र प्रभार मंत्री आयुष दयाशंकर कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अलग-अलग तारीख में शामिल होने वाले हैं।