कुंडा नगर पंचायत में इस बार सम्मानित जनता बारी बारी से आरी पर मोहर लगाकर हासिल करेगी भारी मतों से जीत — शैलेंद्र उर्फ पप्पू यादव

POLITICS

प्रतापगढ–
✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार अतुल कुमार यादव

  1. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की प्रत्याशी उषा त्रिपाठी पत्नी शिवकुमार त्रिपाठी भगवन को कुंडा नगर के सम्मानित मतदाताओं का मिल रहा अपार समर्थन,

कुंडा नगर पंचायत क्षेत्र में शैलेंद्र उर्फ पप्पू यादव जनसत्ता दल के समर्थकों के संग कर रहे प्रचार प्रसार,

कुंडा नगर पंचायत में इस बार सम्मानित जनता बारी बारी से आरी पर मोहर लगाकर हासिल करेगी भारी मतों से जीत — शैलेंद्र उर्फ पप्पू यादव

*बताते चले कि कुंडा नगर पंचायत क्षेत्र के तिलौरी, पुरबिहन का पुरवा, कुंडा कस्बा समेत अन्य जगहों पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी उषा पांडेय को मिल रहा समर्थन*

*राजा भैया यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष इंद्र देव पटेल, जनसत्ता दल के सक्रिय कार्यकर्ता बृजेश पटेल, शुभम यादव, सुभाष यादव, रमेश पटेल, अरविंद यादव (लल्लू), सोनू यादव समेत जनसत्ता दल के समर्थक मांग रहे समर्थन*

*बताते चले कि अधिवक्ताओं , व्यापारियों,के साथ ही सभी वर्ग के सम्मानित मतदाताओं का उषा त्रिपाठी को मिल रहा है अपार समर्थन,*

*National Khabar 9*

*9415860759*