आजमगढ़
थाना सरायमीर ग्राम बस्ती में बसती नहर के समीप फकीर समाज की बस्ती है। 14 बिस्वा का ग्राम प्रधान तथा उपजिलाधिकारी द्वारा पट्टा किया जा चुका है। जिसमे बाहर के कुछ लोग हैं जो अपनी ज़मीन बताकर आए दिन विवाद खड़ा कर रहे हैं। आज दिनांक 28 नवम्बर को कानूनगो तथा लेखपाल द्वारा पैमाइश की गई। जिसके तुरन्त बाद पैमाइश करा रहे लोगों ने घर मे आग लगा कर भाग गए जिसकी चपेट में 2 बकरी तथा विवाह का सामान सहित नगदी जलकर ख़ाक हो गया। प्रार्थीयों द्वारा उचित कार्यवाही करने की मांग कर रहे है। समय से पहुंची पुलिस बल ने मौके को संभाला।
