नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदीपुर मजरे गर्री में शुक्रवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। घर में रखे नगदी व जेवर समेत मेंथा ऑयल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित करन कुमार ने बताया कि वह गांव के बाहर स्कूल के पास दूसरे घर में परिवार के साथ रहता है।
शुक्रवार की रात बारिश भी हो रही थी। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर पांच हजार रूपये व सोने की झुमकी तथा घर में रखा दो लीटर मेंथा ऑयल भी उठा ले गए। भोर पहर जब आँख खुली तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
इस घटना की जानकारी पीआरबी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को पास के खेत में खाली बक्से व परिजनों के कपड़े पड़े मिले है।