गोवंश रोड पर ही बना रहे अपना आशियाना ” नही मिला रहने के लिए कोई जगह

Breaking NATIONAL Special स्थानीय समाचार

गाज़ीपुर

National खबर 9: पुनित कुमार त्रिपाठी उप सम्पादक 

गोवंश रोड पर ही बना रहे अपना आशियाना ” नही मिला रहने के लिए कोई जगह

 

डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ज़िम्मेदार अधिकारी

 

गाजीपुर। देवकली ब्लाक के पहलवानपुर व किशोहरी के पास मेन रोड पर अपना आशियाना बना कर बैठे कुछ आवारा पशु गाजीपुर व देवकली के ग्राम प्रधान व ब्लाक के आला अधिकारियों को आपस मे कोसते होगे और कहते होगे की यूपी सरकार की तमाम बड़ी योजनाओं मे गौशाला भी एक योजना है और वह भी देवकली ब्लॉक मे संचालित है पर हम लोगो को कोई उस गौशाला तक पहुंचने वाला नही है। जी हा देवकली ब्लाक मे तमाम गौशाला संचालित है जैसे गोला, भिख्खेपुर गोडा, बरहड़ा, कमालपुर पर पहलवानपुर मे काफी दिनों से इन आवारा पशुओं को उसमे नही रखा जा रहा है। नंदगंज से शादियाबाद रोड पर रोजाना हजारों की संख्या मे गाडियों का आवागमन होता रहता है और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है पर किसी प्रतिनिधियों को कोई फर्क पड़ता ना ही किसी अधिकारी को जनता उनकी नही है वह तो सरकार की है। अब ऐसे अधिकारी और प्रतिनिधि को क्या कहा जाए कहते है की हम जनता की सेवा कर रहे हैं पर क्या सेवा कर रहे हैं आप देख लीजिए। हर महीने जिला अधिकारी को हर ब्लाक से सूची बन कर जाति है की हमारे ब्लाक मे कोई छुट्टा पशु नही घूम रहे हैं पर उन किसानों से एक बार जरुर पूछे की उसकी क्या हालत होगी जो धान की फसल लगाकर रात दिन छुट्टा पशु को खेतो से भगाने में लगा रहता है। ऐसे अधिकारी व कर्मचारी को क्या कहा जाए सोचने की बात है।