Jharkhand HC Typist Recruitment: क्या आप भी झारखंड HC में टाइपिस्ट पद पर कार्य करने की इच्छा रखते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौक़ा है। जहां झारखंड हाईकोर्ट ने टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के 17, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर के 14 पद और डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के 218 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ टाइपिंग का स्किल टेस्ट होगा।
टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए 17 पद , कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर के 14 और डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के 218 पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की प्रक्रिया के लिए आपको लिखित परीक्षा से नहीं गुज़ारना होगा। टाइपिंग के आधार पर ही आपका टेस्ट लिया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- 218
टाइपिस्ट/ कॉपिस्ट (सिविल कोर्ट ) – 17
कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर – 14
शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट स्पीड हों अनिवार्य है।
आयु सीमा
ऐज लिमिट अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष ,बीसीआई व बीसी-II कैटेगरी के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस, बीसी- I, बीसी-II कैटेगरी की महिला-38 वर्ष और एससी व एसटी (पुरुष व महिला दोनों)- 40 वर्ष है वहीँ दिव्यांग को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट है ।
सैलरी
वेतनमान की बात करें तो टाइपिस्ट / कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट)- पे मैट्रिक्स लेवल 4 7वीं पीआरसी के तहत 25500 – 81100 सैलरी है। कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर- पे मैट्रिक्स लेवल 4, 7वीं पीआरसी के तहत 25500 – 81100 रूपए, डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट)- लेवल 2, 7वां पीआरसी के तहत 19900 – 63200 रुपये सैलरी है।
सेलेक्शन
इस परीक्षा में टाइपिंग, पर्सनैलिटी और इंटरव्यू के तीन राउंड से गुज़रना होगा। टाइपिंग टेस्ट कुल 90 अंक का होगा। कुल वैकेंसी के 3 गुना उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस, बीसी-I व बीसी II – 500/- रुपये आवेगदन शुल्क देने होंगे, वहीं, एससी,एसटी, दिव्यांग को 125 रुपये देने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
– इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं झारखंड हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लीक करें
– अब कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करें ।
– सभी जानकारी फिल करें ,अब रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें ।
– रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड संभल कर रखें ।
– आई डी के ज़रिये आप लॉग इन कीजिये , अब आवेदन फार्म की सभी जानकारी को भरिये,और अंत में डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दीजिये
– अब एप्लीकेशन फीस का भरिये ,फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दीजिये ।
– प्रिंट आउट को संभालकर अपने पास रख लीजिये ।