संवाददाता नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटियारा में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सहजराम पुत्र रामदीन व कीड़ी लाल पुत्र रामदीन सगे दो भाइयों में रविवार सुबह लगभग 8 बजे खेत की मेड़ को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी कहासुनी के बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे को लाठी डंडे व ईंट से मारने पीटने लगे। इसी मारपीट में सहजराम पुत्र रामदीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सहजराम के दो लड़के हरिओम व लवकुश को बुरी तरह से चोटें आई है। दूसरे पक्ष में कीड़ी लाल पुत्र रामदीन, भूपेन्द्र पुत्र कीड़ी लाल व हरिश्चंद्र पुत्र कीड़ी लाल को भी गंभीर चोटें आई है।
सूचना पर पहुंचे कोतवाल रत्नेश पांडे ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है तथा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया है। घायलों में लवकुश पुत्र सहजराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने कीड़ी लाल व भूपेंद्र को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।