युवक ने लगाई गंगा नदी में छलांग, मछुआरों ने बचाई जान।

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

जमानियां (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां जमानिया धरम्मरपुर गंगा पुल से युवक ने लगाई गंगा नदी में छलांग, मछुआरों ने बचाई जान। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 7:00 बजे के आस पास एक 18 वर्षीय युवक जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल पर पहुंचा और देखते ही देखते युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया। जहा युवक के गंगा नदी में कूदते समय गंगा किनारे मौजूद मछुआरे की नजर जब युवक पर पड़ी तो उसने तत्परता दिखाते हुए गंगा नदी के गहरे पानी में डूब रहे युवक को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई और नाव पर बैठा कर सतुवानी घाट पर ले आया। जहां युवक को देखने के लिए भीड़ लग गई। लोगों द्वारा पूछने पर युवक ने अपना नाम कृष्ण कुमार पुत्र राम आशीष कुमार निवासी हरपुर बताया। बताया कि परिवारिक कलह से परेशान होकर वह आत्महत्या की नीयत से गंगा नदी में छलांग लगाया था लेकिन मछुआरे ने मुझे बचा लिया। इसके बाद मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को बुलाकर युवक को उनके साथ घर भेज दिया।