हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

स्थानीय समाचार

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता जौनपुर

केराकत जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व डीएसपी केराकत गौरव शर्मा के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय द्वारा मय पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त विकाश यादव उर्फ मुलायम निवासी हौदवा, केराकत को एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के साथ माइक्रोटेक कालेज मुर्तजाबाद के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं ।इस शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी से केराकत पुलिस ने राहत की सांस ली। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उप निरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय, हेड कांस्टेबल हरिन्द्र हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार,
हेड कांस्टेबल सुनिल पाल,
कांस्टेबल निक्कू चौधरी आदि रहे।