ग्राम प्रधान ने किया सराहनीय कार्य,गांव में हर तरफ दिखा विकास तो वहीं कुछ लोगों ने लगाया आरोप।

स्थानीय समाचार

ग्राम प्रधान ने किया सराहनीय कार्य,गांव में हर तरफ दिखा विकास तो वहीं कुछ लोगों ने लगाया आरोप।

 

बलिया जनपद के रसड़ा विकासखंड क्षेत्र के अमहर उत्तर पट्टी गांव के विकास को नई दिशा देने के लिए महिला ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्य कार्य, जैसे सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, स्कूल की मरम्मत आदि का सफलतापूर्वक संपादन किया है। इस कार्य से न सिर्फ गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान हुआ है, बल्कि ग्रामीणों के बीच सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का वातावरण भी बना है।

ग्राम वासियों ने बताया कि लंबे समय से वे इस सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रधान द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता देना उनकी जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। गांव की बुजुर्ग महिला ने कहा हमारे प्रधान जी ने जो किया है वह काबिल-ए-तारीफ है। पहले इतनी दिक्कतें थीं अब सब कुछ पहले से बेहतर हो गया है। इस सराहनीय पहल के लिए गांव वाले ग्राम प्रधान का धन्यवाद कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे ही जनहित के कार्यों की आशा कर रहे हैं। हालांकि गांव में कहीं कहीं सड़के टूटी नालिया सड़क पर बहती दिखाई दे रही थी। और कुछ लोगों द्वारा प्रधान पर बिना काम कराए पैसे उतारने सहित गमन का आरोप भी लगाया जा रहा था इस विषय में प्रधान प्रतिनिधि भारत गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ विरोधियों द्वारा हम लोगों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है अगर किसी को दिक्कत है तो वह हमारे हर कार्यों की जांच करा कर देख सकता है आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा गांव के विकास कार्यों में अवरोध पैदा किया जाता है इस वजह से कुछ काम अधूरे हैं उन कामों को जल्द ही शासन प्रशासन की मदद से पूरा करा दिया जाएगा।